लापरवाही पर गिरी गाज- चौकी इंचार्ज एसएसपी ने किया निलंबित
मुजफ्फरनगर। लापरवाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेकर पूरी तरह से गंभीर हो चुके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भोपा थाना क्षेत्र की शुक्रताल चौकी इंचार्ज को आज लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपा थाना क्षेत्र की शुक्रताल चौकी इंचार्ज योगेश शर्मा को लाइन हाजिर करते हुए उप निरीक्षक को पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की लगातार कार्यवाही से अपने कार्यों के प्रति कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अब बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने इससे पहले बीते दिन ही कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोपों के चलते जनपद के पुरकाजी एवं जानसठ थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया था।
जनता के साथ गलत व्यवहार एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुरकाजी के थाना अध्यक्ष मुकेश गौतम एवं जानसठ के थानाध्यक्ष बबलू कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया था। इनके स्थान पर ज्ञानेश्वर बौद्ध को पुरकाजी थाने और विश्वजीत सिंह को जानसठ कोतवाली की कमान सौंपी गई थी।