अवैध वसूली कर रहे फ़र्ज़ी SDM को पुलिस ने गाडी सहित किया गिरफ्तार

अवैध वसूली कर रहे फ़र्ज़ी SDM को पुलिस ने गाडी सहित किया गिरफ्तार

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में कल देर रात मौरंग के ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को पुलिस ने वाहन समेत गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इस दौरान फर्जी एसडीएम का वाहन चला रहा चालक भागने में सफल रहा। फर्जी एसडीएम के पास से पुलिस ने 5400 रुपये बरामद किये है।

पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि सुमेरपुर कस्बे में गल्ला मंडी के पास बुलेरो जीप में एसडीएम सदर का स्टीकर, हूटर व नीली एवं लाल बत्ती लगाकर एक व्यक्ति टाॅर्च लगाकर मौरंग के ट्रक रुकवाकर वसूली कर रहा था। इसकी जानकारी होते ही सुमेरपुर पुलिस ने नजदीक जाकर फर्जी एसडीएम से पूछताछ की, तभी मौका पाकर जीप चालक भाग गया।

पुलिस ने फर्जी एसडीएम की पहचान अंकित सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह, निवासी मंगला विहार थाना चकेरी जिला कानपुर के रूप में कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ में पता चला है कि वाहन चालक हिमांशु गुप्ता पुत्र बलराम भी चकेरी का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पटेल ने बताया कि अभियुक्तों के

विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट एवं संपत्ति कुुर्की की कार्यवाही की जायेगी। इनके द्वारा प्रयोग लाई जा रही जीप के भी वैध कागजात न होने के कारण पुलिस ने इसकी भी जांच शुरु कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top