युवाओं को पहलवान बनाने के लिए निर्मित किया जा रहा नकली प्रोटीन बरामद
मेरठ। युवाओं को पहलवान बनाने के लिए फैक्ट्री में बनाकर बेचा जा रहा प्रोटीन व सप्लीमेंट नकली निकला। पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में नकली प्रोटीन का जखीरा बरामद होने से अफसर भी भौचक्का रह गए। फैक्ट्री में चल रहे गोरखधंधे के अंतर्गत 1500 रुपए में मिलने वाले प्रोटीन को 6000 रुपए की कीमत वाले डिब्बे के भीतर बंद करके बेचा जा रहा था। पुलिस ने इस सिलसिले में फैक्ट्री संचालक और उसके भाई के अलावा एक अन्य को गिरफ्तार किया है।
महानगर की लिसाडी गेट थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए नकली प्रोटीन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस छापामार कार्यवाही में फैक्ट्री संचालक वजाहत राणा, उसके भाई ईशान राणा तथा श्याम नगर निवासी अमन राणा को गिरफ्तार किया है। छापामार कार्यवाही के दौरान कई अन्य लोग पुलिस को देखते ही मौके से रफूचक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि बरामद हुई फैक्ट्री के भीतर पिछले तकरीबन 3 साल से नकली प्रोटीन बनाने का काम चल रहा था। घर पर ही लगाई गई इस फैक्ट्री में नकली प्रोटीन बनाकर उसे महंगे दिखने वाले डिब्बों के भीतर पैक करके महानगर और आसपास के इलाकों में बेचा जाता था।
पुलिस ने फैक्ट्री के भीतर से नकली प्रोटीन, सप्लीमेंट, रैपर, पैकिंग का सामान और डिब्बे आदि बरामद किए हैं। पुलिस को मौके से 190 डिब्बे सप्लीमेंट के भी बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत तकरीबन 1000000 रुपए होना बताई जा रही है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया है कि इस्लामाबाद में नकली प्रोटीन बनाने की जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी। पिछले काफी दिनों से पुलिस फैक्ट्री की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।