नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी- आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी- आरोपी गिरफ्तार

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के सिन्धी कैम्प थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर करोडों की ठगी करने वाला एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त (जयपुर पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि परिवादी हरियाणा के हिसार नविासी संदीप कुमार मामला दर्ज करवाया कि अजय सिंह नाम के व्यक्ति ने फर्जी एवं जाली दस्तावेज बनाकर एमईएस में स्टोरकीपर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर मुझसे करीब साढ़े सात रूपयें ठग लिये। पुलसि ने मुकदमा नम्बर एएसआई सुरेश कुमार को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया।

उन्होंने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी बेरोजगार युवाओं को अपनी जान पहचान के आधारपर आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था फिर अलग अलग किस्तों में नकद या बैंक एकाउन्ट में कई लाख रूपये एक एक युवा से लेता था फिर फर्जी नियुक्ति पत्र मेडीकल हेतु काॅल लेटर आदि मोबाइल पर भेजता था फिर जब बैरोजगार युवा मेडीकल हेतु बताई हुई जगह पर पहुचते तब उन्हें पता चलता कि उनके साथ ठगी हुई है।

इसके बाद जब आरोपी अजयसिंह को रूपये वापस करने की बात कहते तो आरोपी गांव का होने के नाते बाद में जमीन बेचकर रूपये लोटाने का आश्वासन देता था।

टीम द्वारा शातिर आरोपी अजयसिंह की तलाश के लिए आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गई। परन्तु आरोपी शातिर तरीके से हर बार बच निकला। गठित टीम को सूचना मिली कि आरोपी पुलिस थाना नोहर हनुमानगढ में अन्य किसी मामलें में राजीनामा करने के लिए आया हुआ है। गठित टीम जब वहाॅ पर पहुॅची तो आरोपी वहाॅ से निकल चुका था एवं अपने ननिहाल पीलीबंगा हनुमानगढ मेंजाकर छिपा गया। टीम के द्वारा अथक प्रयास करते हुये आरोपी अजय सिंह कोपीलीबंगा हनुमानगढ से दस्तयाब कर दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।

अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ के विभिन्न थानो में ठगी के मुकदमे दर्ज है।

Next Story
epmty
epmty
Top