नकली शराब की फैक्ट्री पकडी- तीन गिरफ्तार- शराब बरामद- अन्य सामान भी मिला
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते नकली शराब का निर्माण कर उसकी बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि से अकूत संपत्ति इकट्ठा करने की चाह में चलाई जा रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से निर्मित की गई नकली शराब व उसे बनाने के केमिकल व पैकिंग आदि का सामान भारी मात्रा में बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस तथा आबकारी विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही में 450 लीटर अपमिश्रत शराब, 01 बोरा खाली शराब के पव्वें एंव अदधे , 03 बोरी प्लास्टिक के शराब की बोतलों के ढक्कन , 02 बण्डल कयू.आर.कोड , सैलोटेप के 02 बण्डल व 01 कंैची लोहा के साथ 03 आरोपियोें को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी मेहताब सिंह पुत्र बालकिशल निवासी बिसावर सादाबाद जनपद हाथरस, सत्यपाल पुत्र टोडी सिंह निवासी बिसावर सादाबाद जनपद हाथरस तथा हरीचन्द्र पुत्र गोकुलचन्द निवासी नगला ढोकला सादाबाद जनपद हाथरस ने पूछताछ किये जाने पर बताया कि हम लोग केमिकल युक्त नकली शराब बनाते है व विभिन्न कंपनियों के स्टिकर व नकली क्युआर कोड का इस्तेमाल कर बनायी गई शराब को उन बोतलों मे भरकर बेच देते हैं।
नकली शराब का निर्माण और उसकी बिक्री करने के आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया, आबकारी निरीक्षक राम जनपद हाथरस, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भदोरिया, चैकी प्रभारी बिसावर, उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, कांसटेबल अरुण कुमार, मोहित कुमार, अवधेश कुमार, प्र0आ0का0 अरविंद कुमार सिंह, आ0का0 धीरज कुमार जनपद हाथरस, आ0म0का0 रेनू बाला मुख्यरूप से शामिल रहे।