नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 अरेस्ट

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 अरेस्ट

वाराणसी। पुलिस व आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सैकड़ों लीटर रेक्टिफाईड स्प्रिट, नकली ढक्कन, क्यू आर कोड, खाली पव्वे आदि बरामद किये है।

वाराणसी जनपद की थाना चोलापुर पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नकली शराब बनाने के दो आरोपियों को संयुक्त टीम ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 679 पव्वे देशी शराब ब्रांड विंडीज लाइम रेडिको खेतान, 550 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट से भरे तीन ड्रम, 4,200 नकली ढक्कन रेडिको खेतान, 3,940 खाली पव्वे, 3155 लेबल (रैपर) रेडिको खेतान, 4,000 नकली क्यूआर कोड, तीन किलोग्राम यूरिया बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम कल्लू सिंह पुत्र राम सिंह, सचिन पुत्र मुन्ना सिंह बताये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 क, 62, आईपीसी धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी नकली शराब बेचकर आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनकी शीघ्र अरेस्टिंग के लिए पुलिस जुटी हुई है।





Next Story
epmty
epmty
Top