फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़- तीन शातिरों को भेजा जेल

फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़- तीन शातिरों को भेजा जेल

महाराजगंज। पुलिस व साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी आधार कार्ड बनाने व फ्राॅड कर लोगों को चूना लगाने के तीन आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न ग्राम पंचायतों की मोहरें, प्रिंटर आदि सामान बरामद किया है।


एसपी प्रदीप गुप्ता के दिशा-निर्देशन में अपराधियों, ठगों, शराब तस्करों के खिलाफ खाकी द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज थाना फरेंदा पुलिस व साइबर सेल को भारी सफलता हाथ लगी। पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि फर्जी रूप से कुछ लोग आधार कार्ड बनाकर भोले-भाले नागरिकों के साथ ठगी कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने थाना फरेंदा पुलिस व साइबर पुलिस को मामले के खुलासे के लिए लगाया था।

पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में लगी थी। पुलिस ने आज इस मामले में मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके पास से भिन्न-भिन्न ग्राम पंचायतों की मोहरें, दो इंक पैड, 6 लैपटाॅप, 4 प्रिंटर व अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। पुलिस ने उनके पास से 60 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top