मौत का सामान बनाने के कारखाने का भंडाफोड़

मौत का सामान बनाने के कारखाने का भंडाफोड़

आगरा। पुलिस ने मौत का सामान बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मौके से पुलिस ने बने व अधबने तमंचे तथा तमंचों को बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किये हैं।


एसएसपी आगरा के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी, लूट, हत्या, डकैती आदि अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जनपद आगरा की थाना खंदौली पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव नंगला गडरिया का एक व्यक्ति अपने ट्यूबवेल के पीछे असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए मौत का सामान बना रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 315 बोर के दो तमंचे, 315 व 312 बोर के 4 कारतूस, 10 लोहे की नाल, लकड़ी की बट, पेचकस, दो संडासी, आरी, 5 रेत्ती, 4 छैनी, 3 हथौड़ी, लोहे का खांचा, पांच किलो का बाट, एक टूल आदि तमंचे बनाने का सामान बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शमसुद्दीन पुत्र राजे खां निवासी नंगला गडरिया थाना खंदौली आगरा बताया।

आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में खराद का कार्य करता था। बाद में कबाड़ियों से लोहे की नाल खरीदकर उनसे तमंचा बनाने का कार्य करने लगा। वह तमंचे बनाकर अनजान लोगों को बेच देता था। इसके साथ ही वह पुराने तमंचों में आई खराबी को भी सही करता था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अरविंद निर्वाल, एसआई प्रशांत यादव, राहुल कटियार, कांस्टेबिल गुलशन कुमार शामिल रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top