फैक्ट्री पर छापा- बनती मिली नकली शराब- 2 गिरफ्तार
मुरादाबाद। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेडडी तथा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश पी. गुरु प्रसाद के निर्देशन में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांठ के गांव मिलक खेमपुर में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब रहे। फैक्ट्री से भारी मात्रा में बनी नकली शराब और उसे बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की बिक्री और खपत रोकने के लिए प्रदेश का आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया है। बृहस्पतिवार को अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भुसरेड्डी तथा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश पी. गुरुप्रसाद के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा पंचायत चुनाव में अवैध मदिरा के प्रयोग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कांठ क्षेत्र के गांव में मिलक खेमपुर में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री बरामद की।
इस दौरान मौके से शराब बना रहे स्वर्ण सिंह और सुखविंदर सिंह को आबकारी विभाग द्वारा भागदौड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो आरोपी सोनू और अर्जुन सिंह मौके से फरार होने में कामयाब रहे। आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब की फैक्ट्री से 1675 अवैध शराब के भरे हुए पव्वें, 20000 ढक्कन, दो अल्कोहल मीटर, 5 लीटर के केरामेल, एक ढक्कन पैकेजिंग मशीन, लगभग 300 लीटर स्प्रीट, 425 खाली गते, 2400 खाली शीशियां, 10,000 नकली क्यू आर कोड, 4392 नकली लेवल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। नकली शराब का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध 60-72 आबकारी अधिनियम और आई.पी.सी. की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 272 और 273 धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।