आमने-सामने की टक्कर-2 ट्रकों में लगी आग-2 की जिंदा जलकर मौत

बाराबंकी। दिन निकलते से पहले ही दो ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत के बाद दोनों में आग लग गई। इस हादसे में एक चालक समेत दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। जबकि एक अन्य को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया है।
मंगलवार की सवेरे जनपद के हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग पर स्थित ग्राम बहरेला नहर के निकट दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिससे इस हादसे में एक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।
रामस्नेहीघाट के पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि अयोध्या जनपद के पूरे लोध मजरे सिवान निवासी 25 वर्षीय विश्राम यादव अपने ट्रक में कानपुर से सीमेंट की चादरें लादकर सिलीगुड़ी जा रहा था। मंगलवार की सवेरे लगभग 3.00 बजे जब वह हैदरगढ़ से भिटरिया की ओर मुड़ा तो उसी समय बहरेला नहर के निकट सामने से आ रहे दूसरे खाली ट्रक ने उसके ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों ट्रक के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।
इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में ही फंसे रह गए। टक्कर के बाद अचानक दोनों ट्रकों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को जानकारी देते हुए फायर कर्मियों को मौके पर बुलाया। पुलिसकर्मियों और फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाली ट्रक से गंभीर रूप से झुलसे 40 वर्षीय ट्रक चालक रामसमुझ निवासी दरियावगंज जिला रायबरेली को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस बीच दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए उसके अंदर से बुरी तरह जले हुए विश्राम यादव तथा दूसरे ट्रक से 20 वर्षीय खलासी शुभम निवासी दरियावगंज जिला रायबरेली का शव निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
