बन रहा था कपड़ा-लग गई आग-लाखों का माल हो गया खाक

नई दिल्ली। कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण बिजली के तारों में हुआ शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
बुधवार को राजधानी के पूर्वी दिल्ली में गांधीनगर के रघुबर पुरा इलाके में स्थित कपड़ा फैक्ट्री में काम चल रहा था। नई सिफ्ट के कर्मचारी अपनी ड्यूटी ग्रहण करने के लिए फैक्ट्री में आ रहे थे। इसी बीच किन्ही कारणों से फैक्ट्री में आग लग गई। अंदर काम कर रहे मजदूर आग बुझाने को दौड़ पड़े। लेकिन मजदूरों द्वारा किए गए उपायों से आग काबू में नहीं आ सकी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वह अपनी दुकान और मकान के आग की चपेट में आने को लेकर बुरी तरह से आशंकित हो उठे। इसी बीच फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा दमकल विभाग को इस अग्निकांड की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही फायरकर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तुरत-फुरत में आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 8.15 पर मिली थी। जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम अभी जारी है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।