रंगदारी मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे- अवैध शस्त्र बरामद कर भेजा जेल
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस ने रंगदारी मांगने के अभियोग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा रंगदारों का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गंग नहर खतौली के पास से गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किये गये आरोपी का नाम सार्थक पुत्र विनित कुमार निवासी पजाबी कालौनी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर है। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सार्थक द्वारा बताया गया कि करीब दो नहिने पहले में दिल्ली दरबार होटल में खाना खाने गया था जहाँ होटल वाले सावेज के ठाट-बाट देखकर मोटी स्गदारी लेने की योजना बनाई। योजनानुसार पहले मैने होटल मालिक का मोबाईल नम्बर लिया तथा व्हाटसएप के माध्यम से इन्टरनेशनल नम्बर से कॉल करके 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी।
गौरतलब है कि दिनांक 29.01.2024 को वादी सावेज पुत्र जमीरुद्दीन निवासी मौहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 30.12.2023 की रात्रि को 01 इन्टरनेशनल नम्बर से बादी के व्हाटस एप नम्बर पर आयी कॉल के माध्यम से कॉलर जोकि स्वय को लॉरेश विश्रोई गैंग का सदस्य बता रहा था, के द्वारा वादी से 60 लाख रुपये की लदारी मांगने की घटना कारित की गयी थी। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतीली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना खतौली निरीक्षक अपराध सत्येन्द्र नागर, उपनिरीखक आशुतोष सिंह, कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रेमचन्द शामिल रहे।