कपड़ा कारोबारी से मांगी रंगदारी- BJP नेता पर मुकदमा हुआ दर्ज
मेरठ। पेड़ काटने की शिकायत अधिकारियों तक नहीं पहुंचने की एवरेज में कपड़ा कारोबारी से रंगदारी करने के आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है भाजपा नेता की धमकी का शिकार हुए कपड़ा कारोबारी में अपनी दुकान के सामने निर्माण में अड़चन बन रहे पेड़ को कटवा दिया था।
भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष शम्मी राणा के खिलाफ महानगर के सददीकनगर में रहने वाले कपड़ा कारोबारी गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस को दी गई शिकायत में कपड़ा कारोबारी ने बताया है कि उसकी दुकानों के सामने एक पेड़ खड़ा हुआ था। कुछ दिनों पहले उसने अड़चन बन रहे इस पेड़ को कटवा दिया था। पेड़ कटवाने की जानकारी मिलने पर लिसाड़ी गेट के विकासपुरी का रहने वाला भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का महानगर उपाध्यक्ष शम्मी राणा सीधा कपड़ा कारोबारी के पास पहुंचा और भाजपा नेता ने पेड़ काटने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने की धमकी देते हुए गफ्फार से 50000 रुपए की रंगदारी मांग ली।
लिसाड़ी गेट पुलिस ने कपड़ा कारोबारी की शिकायत शम्मी राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि भाजपा नेता के खिलाफ कपड़ा कारोबारी की शिकायत पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर भाजपा नेता को दोषी पाए जाने पर जेल भेजा जाएगा।