रंगदारी एवं जानलेवा हमला- अतीक व बेटे अली समेत 13 पर एफआईआर

रंगदारी एवं जानलेवा हमला- अतीक व बेटे अली समेत 13 पर एफआईआर

प्रयागराज। अहमदाबाद की साबरमती जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे माफिया डॉन अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने की वजह लगातार बढ़ती जा रही हैं। रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकंजा कस रही पुलिस द्वारा अतीक अहमद एवं उसके बेटे अली अहमद समेत 13 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रयागराज पुलिस ने महानगर की जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर माफिया डॉन अतीक अहमद एवं उसके बेटे अली अहमद समेत 13 लोगों के खिलाफ एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने तथा जेल से साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में अतीक अहमद के अलावा उसके बेटे अली अहमद, असलम मंत्री, असद कालिया, शकील शाकिर, शमी अब्बास, फैजान नामी, अफ्फान महमूद, तथा साउद को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित साबिर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वर्ष 2019 की 14 अप्रैल को वह अपने चकिया स्थित आवास पर मौजूद था। उसी समय अतीक अहमद के कहने पर उसका बेटा अली अपने कई अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर उसके मकान पर पहुंचा।

आरोपियों के पास पिस्टल एवं राइफल आदि हथियार थे, घर के बाहर पहुंचे उक्त लोगों ने उसे आवाज देकर बुलाया और असलम मंत्री ने जेल में बंद अतीक अहमद को कॉल करते हुए साबिर की उससे बात कराने की कोशिश की। लेकिन साबिर ने जब मना कर दिया तो असद कालिया ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दिया और धमकी दी कि अगर जिंदा रहना है तो अति के खिलाफ केस की पैरवी बंद कर देना। इस दौरान साबिर के ऊपर गोली भी चलाई गई, लेकिन वह मौके से भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। यह सारी घटना एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है, इस घटना के बाद वह घर से भाग निकला था।

epmty
epmty
Top