शामली में भी चली तबादला एक्सप्रेस-किये इंस्पेक्टरों के तबादले

शामली में भी चली तबादला एक्सप्रेस-किये इंस्पेक्टरों के तबादले

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की दृष्टि से दो एसएचओ के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा है। तबादलों से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अब अपने स्थानांतरण की भी संभावनाएं उत्पन्न हो गई है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की ओर से किए गए एसएचओ के तबादलों के अंतर्गत झिंझाना थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह को स्थानांतरित कर कांधला थाना भेजा गया है। कांधला में अभी तक अपने पांव जमाये बैठे इंस्पेक्टर अब रोजन त्यागी झिंझाना थाना प्रभारी बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में इस समय पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला एक्सप्रेस चल रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के तकरीबन सभी जनपदों में इंस्पेक्टरों एवं दरोगाओ के तबादलों का दौर चल रहा है। कहीं सूक्ष्म तो कहीं बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों एवं दरोगाओं के तबादले किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई थानों में तस्वीर इस कदर बदल चुकी है कि इंस्पेक्टर से लेकर लगभग सभी दरोगा एकदम नए दिखाई दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top