फाइनेंस कर्मचारी से लूट का 24 घण्टें में किया पर्दाफास
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से पिस्तौल की नोंक पर लूट के मामलें का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को ड़िटेन कर लूटी हुई राशि एवं अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार उपपुलिस अधीक्षक महावीर सिंह शेखावत के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटना के 24 घंटे में बार्फदा डिटेन कर लूटी हुई राशि,टैब,रॉड एवं बाइक को बरामद कर वारदात का खुलासा किया। थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि फाइनेंस कर्मचारी दिनेश कुम्हार, निवासी छापावाली थाना सादलपुर जिला श्री गंगानगर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यदुवीर और मैं भारत फाइनेंस कंपनी में संगम मैनेजर पद पर होते हुए महिला समूह लोन औरतों से इकऋा करते है, दोनों जनों को कुंड रोड़ पर दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने बाइक आगे पीछे लगाकर लोहे की रॉड से व कट्टे की नोंक पर 70 हजार रुपए से भरा बैग एवं कागजात छीन कर फरार हो गए।
पुलिस टीम ने 24 घंटे में ही घटना का पर्दाफाश करते हुये तीन नाबालिंग को ड़िटेन कर मामले का खुलासा किया तथा लूट की राशि एवं सामान बरामद किया है।