असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बरामद
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने कुर्सी इलाके में पिलहटी के जंगल से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से असलहा और उनके बनाने के उपकरण एवं पुर्जे आदि बरामद किए गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर कुर्सी पुलिस ने पिलहटी के जंगल से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे लखनऊ देहात के इंटौजा इलाके के नायनपुर निवासी रामसेवक नामक बदमाश को गिरफ्तार लिया। उसके कब्जे एवं निशादेही पर नौ निर्मित/अर्द्ध निर्मित शस्त्र विभिन्न बोर, कुछ कारतूस विभिन्न बोर और उनके बनाने के उपहरण आदि बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध लखनऊ देहात व बाराबंकी जिले के विभिन्न थानो पर लूट व शस्त्र अधिनियम के 07 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया।
वार्ता