48 घंटे में लूट का पर्दाफाश कर दबोचें 4 आरोपी- लूटा था लाखों का माल

48 घंटे में लूट का पर्दाफाश कर दबोचें 4 आरोपी- लूटा था लाखों का माल

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना नई मण्डी पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 48 घंटे में लूट की वारदात का राजफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से लूट के 17,100 रुपये नगद, 02 अदद अंगूठी पीली धातु (जिस पर सफेद नग लगा है, कीमत लगभग 04 लाख रुपये), अवैध असलहा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 06 अगस्त 2022 को थाना नईमण्डी क्षेत्र की गांधी कालोनी में सुभाष गुलाटी के मकान में 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा दंपति को बंधक बनाकर 03 हीरे की अंगूठी एवं घर में रखे 35 हजार रुपये की लूट की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु 05 टीमों का गठन किया गया था।

एस0ओ0जी0, सर्विलांस तथा थाना नई मण्डी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना नई मण्डी क्षेत्र के नसीरपुर रोड से दौराने पुलिस मुठभेड 04 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 48 घण्टे के अन्दर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने उनेक पास से 17,100 रुपये नगद व 02 अदद अंगूठी पीली धातु (जिन पर सफेद नग लगा है, कीमत लगभग 04 लाख रुपये)- उक्त बरामदगी लूट के अभियोग से सम्बन्धित है, 1 मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग ग्रे नम्बर अपठित (घटना में प्रयुक्त), 1 स्कूटी एक्टिवा रंग काला बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त), 4 अदद तंमचा मय 08 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम दानिश पुत्र इस्लाम निवासी नयी आबादी फिरदौशनगर खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, नबाब पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मकान नंबर 757 मन्दिर वाली गली मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, रिहान पुत्र नसीम निवासी म0नं0 890/304 याकूब मेम्बर वाली गली मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, इंतजार पुत्र मन्नू निवासी गांव अकबरपुर थाना बहसुमा जनपद मेरठ है।

गिरफ्तार बदमाशों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त नबाब उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह नई मण्डी क्षेत्र में नाई की दुकान करता है और उसके पास अजय व अनुज निवासीगण कम्बल वाली गली थाना नई मण्डी का आना जाना था तथा अजय व अनुज का सुभाष गुलाटी पुत्र जीवनदास निवासी म0नं0-332/15 गली नं0 15 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर के घर भी आना जाना था। सुभाष गुलाटी कमेटी डालते थे, कमैटी डालने के लिये एक प्रतिष्ठित दुकान पर कमैटी के पैसे देने के लिये खुद जाते थे तथा कभी-कभी अन्य लडकों को दुकान पर भेजते थे। उसी दुकान पर उसका साथी दानिश भी काम करता है जो यह जानता था कि सुभाष गुलाटी के पास घर पर कमेटी के नाम के लाखों रुपये मिल सकते हैं। फिर उसने 4-5 महीने पूर्व अपने साथी दानिश, शहजाद, इन्तजार, रिहान, अनुज व अजय उपरोक्त के साथ मिलकर लूट की योजना बनायी थी। घटना से 02 दिन पूर्व दानिश ने सुभाष गुलाटी के मकान को दिखाया था। दिनांक 06.08.2022 को फिर उन्होंने मिलकर घटना को अन्जाम दिया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक मय टीम, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम शामिल रही। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा घटना का अनवारण करने वाली टीम को नकद 25,000/- रुपये से पुरुस्कृत किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top