गिरोह का पर्दाफाश कर दबोचें 8 आरोपी- कुन्टलों सरिया सहित बरामद की मोटी रकम

गिरोह का पर्दाफाश कर दबोचें 8 आरोपी- कुन्टलों सरिया सहित बरामद की मोटी रकम

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना गढमुक्तेश्वर के प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाईवे पर ट्रकों से लाखों रूपये का सरिया चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को अरेस्ट करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सरिया सहित 50 हजार रूपये से अधिक की रकम बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा हाईवे पर लाखों का सरिया चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए आठ आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके पास से 55,500 रूपये की नकदी, 5 कुन्टल सरिया, 5 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी हाईवे पर आने-जाने वाले सरिया से भरे ट्रकों के ड्राइवर-क्लीनर से साठ-गांठ कर योजनुसार ट्रकों को रोककर एक-दो कुन्टल सरिया प्रत्येक चक्कर पर चोरी करके प्रधान ढ़ाबा पर इकट्ठा करते थे तथा सरिया को अन्य जगहों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार किये गये आरोपी करीब 6 महीने से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, जिसमें लाखों रूपये की सरिया चोरी कर चुके हैं।

आरोपियों ने अपना नाम साजिद अली पुत्र मेहंदी हसन, राशिद पुत्र फारूख, मुजाहिर पुत्र फारूख निवासी ग्राम आहार थाना आहार, दानिश पुत्र नफासत अली निवासी लोहगला थाना अगोता, अशरफ पुत्र हसरत निवासी रसूलपुर थाना बुलावठी जनपद बुलंदशहर, हसन पुत्र जाकिर निवासी कोटला मेवतियान थाना हापुड नगर, असजद पुत्र नौशाद अली निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर, भूपेन्द्र पुत्र हुकम सिंह निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड बताया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना गढमुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह मय पुलिस टीम गढमुक्तेश्वर मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top