बहाना सिगरेट का, कर रहे वोट बैंक की राजनीति
मेरठ। 20 रुपये की सिगरेट के रुपये न देने पर शुरू हुआ विवाद, वोट बैंक की राजनीति का मुद्दा बनता जा रहा है। इस मामले को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष पलायन का झूठा प्रचार-प्रसार करके फिजा को खराब करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 107/116 की कार्रवाई की है। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक ने एसएसपी को अपनी आख्या भी प्रेषित कर दी है।
मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के गांव मवीमीरा निवासी सुंदर पुत्र वीर सिंह उर्फ वीरू गुर्जर ने दो दिन पूर्व गांव के ही नौशेर पुत्र अनवर की दुकान से एक सिगरेट खरीदी थी। सिगरेट के 20 रुपये न होने पर वहां बैठे तैयब पुत्र अली मौहम्मद ने नौशेर से कहा था कि कोई बात नहीं पैसे आ जायेंगे। उसी दिन शाम को तैयब अपने साथी प्रवेश पुत्र नरेन्द्र, मीनू पुत्र कैलाश के साथ नोशैर की दुकान के सामने पहुंचा और गाड़ी रुकवा कर सुंदर से कहा कि नौशेर के पेसे दे दो।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, लेकिन गांव के जिम्मेदार लोगों ने उक्त विवाद को निपटवा दिया। ग्राम प्रधान सुशील कुमार, मौ. शरीफ, मौ. सद्दीक आदि के कहने पर मामला फिलहाल शांत हो गया। आरोप है कि बाद में सुंदर अपने साथियों प्रवेश, मीनू, मनीष, बीर सिंह, हरबीर, निक्की, मनोज, रामशरण, बाबू, सचिन, राहुल आदि के साथ आया और तैयब के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग करने के साथ ही पथराव भी किया गया।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में दौराला थाने के प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने एसएसपी को भेजी गई अपनी आख्या में बताया है कि दोनों पक्षों से बातचीत की गई है, कोई भी पक्ष कार्रवाई नहीं करना चाहता है। गांव में अमन-चैन है। शांति व्यवस्था की दृष्टि से एसआई राजकुमार सिंह ने दोनों पक्षों के विरूद्ध 107/116 की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि एक पक्ष के कुछ असामाजिक तत्व पलायन के पोस्टर लगाकर गांव की फिजा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस एवं प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आगामी प्रस्तावित ग्राम पंचायत चुनावों को देखते हुए एक पक्ष द्वारा पलायन का प्रचार-प्रसार कर वोट बैंकबनाने का प्रयास किया जा रहा है।