आबकारी टीम पर शराब तस्करों ने किया था हमला- तीन अरेस्ट
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पुलिस टीम को लगातार कामयाबी मिली रही है। आज कैराना पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले तीन शराब माफियाओं को अरेस्ट कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है।
ज्ञातव्य है कि विगत 6 मार्च को आबकारी विभाग की टीम बिड़ौली चेक पोस्ट पर शराब तस्करी की सूचना के मद्देनजर चेकिंग कररही थी। इसी दौरान करनाल की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर चालक ने पिकअप को तटबंद की ओर मोड़ दिया था। पुलिस टीम ने जब पिकअप का पीछा किया, तो चालक ने पिकअप को ग्राम बसेड़ा के एक घेर में घुसा दिया था। जब टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस हमले में आबकारी विभाग के निरीक्षक अजय सिंह घायल हो गये थे। मामले की सूचना पर कैराना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सके थे। घायल अजय सिंह को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था।
इस मामले में प्रभारी आबकारी निरीक्षक अजय सिंह की तहरीर पर कैराना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम पर हुए हमले के तीन आरोपियों को ग्राम भूरा मंडी के पास से अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम सादा पुत्र रूकदीन उर्फ डाला निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना, नौशाद पुत्र याकूब निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना, अरशद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना बताये। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई कैलाश चंद थाना कैराना, कांस्टेबल शहजाद, मुनेन्द्र, कौशिन्द्र, परविन्द्र शामिल हैं।