आबकारी अधिकारी का चला हंटर- 135 स्थानों पर छापेमारी
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी के आदेशानुसार एवं लखनऊ आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा की अगुवाई में आबकारी टीम ने जनपद की 275 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद लखनऊ के संदिग्ध ग्रामों/स्थानों पर 135 छापे मारे, जिसमें 11 मुकदमें पंजीकृत करते हुए भारी मात्रा अवैध शराब पकड़ी गयी। दिनांक 29 मई 2021 यानि कल भी उनकी टीम ने निरीक्षण कर 115 स्थानों पर छापेमारी की थी। इन दो दिनों में आबकारी अधिकारी सुशील कुमार की टीम 250 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है।
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, गृह (पुलिस) अनुभाग-3 के पत्र संख्या 30पी/छः-उ0-3-21-127पी/2021/लखनऊ/दिनांक 28.05.2021 द्वारा दिये निर्देश के क्रम में जनपद लखनऊ में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री तथा आबकारी दुकानों के निरीक्षण के लिये 17 टीमों का गठन किया गया। दिनांक 30 मई 2021 को टीम संख्या-1 द्वारा 11 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया 8 छापे मारे गय। टीम संख्या-2 द्वारा 24 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा 8 छापे मारे गये। टीम संख्या-3 द्वारा 12 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 13 छापे मारे गये जिसमें 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया 3 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-4 द्वारा 37 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 8 छापे मारे गये जिसमें 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 05 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-5 द्वारा 05 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। टीम संख्या-6 द्वारा 11 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 10 छापे मारे गये। टीम संख्या-7 द्वारा 15 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 7 छापे मारे गये, जिसमें 2 मुकदमें पंजीकृत किये गये 12 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी।
टीम संख्या-8 द्वारा 10 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 15 छापे मारे गये। टीम सख्ंया-9 द्वारा 24 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 10 छापे मारे गये जिसमें एक मुकदमा पंजीकृत किया गया 10 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-16 द्वारा 16 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 4 छापे मारे गये, जिसमें 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया 5 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-11 द्वारा 23 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 10 छापे मारे गये, जिसमें 2 मुकदमें पंजीकृत किया गये।10 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-12 द्वारा 05 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 6 छापे मारे गय। टीम संख्या-13 द्वारा 24 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 9 छापे मारे गये जिसमें 02 अभियोंग पंजीकृत किया गया तथा 45 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी। टीम संख्या-14 द्वारा 35 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 10 छापे मारे गय। टीम संख्या-15 द्वारा 23 आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया, 07 छापे मारे गये जिसमें 1 मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा 12 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी।