आबकारी विभाग का शिकंजा- भारी मात्रा में शराब बरामद- 4 तस्कर अरेस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी एवं आबकारी आयुक्त पी. गुरूप्रसाद के नेतृत्व में औरैया आबकारी टीम व जौनपुर आबकारी टीम ने शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। औरैया आबकारी टीम व जौनपुर आबकारी टीम ने दो-दो शराब तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने तमाम आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।
आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संय आर. भूसरेड्डी एवं आबकारी आयुक्त पी. गुरूप्रसाद के आदेश के अनुपालन में पंचायत चुनाव व हौली के त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम के लिये प्रर्वतन अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत औरैया आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 भीम कुमार तिवारी समस्त स्टाफ एवं स्थानीय थाना फफॅूंद पुलिस टीम के द्वारा अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना मिली। सूचना मिलने के पश्चात टीम ने ग्राम कोठिपुर से अवैध अपमिश्रण शराब की 20 पेटी (180 बी-एल) संतरा ब्रांड फाॅर सेल इन इंडिया बरामद हुई है। इसी दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोच लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुधीर कुमार पुत्र लाखन सिंघ निवासी नगला औरैया व बाला जी पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सालुहुपुर थाना फफूँद औरैया बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफउत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1910 की सुसंगत धारा 60 व भारतीय दंड विधान की धारा 272 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जौनपुर आबकारी निरीक्षक ने इसी अभियान के तहत ग्राम दुर्जाना से दो शराब तस्कर राजकुमार पुत्र हरिचंद निवासी दुजाना तथा पुनीत पुत्र वीरभान निवासी भिंड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। शराब तस्करों के पास से अवैध शराब 450 पव्वे 20-20 मेट्रो कंट्री लिकर हरियाणा मार्का, 12 अद्धे मकडोवेल नंबर 1 हरियाणा मार्का, 59 अद्धे रॉयल स्टैग फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश, एक कैन में 20 लीटर स्पिरिट, 558 खाली कांच के अद्धे, 249 खाली पव्वे, 291सील, 244 ढक्कन, 292 बार कोड और एक सैंट्रो कार रजिस्ट्रेशन संख्या हरियाणा 51 वी 1608 बरामद हुई है। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ थाना बादलपुर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।