आबकारी विभाग, पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध होगी मुहिम तेज

आबकारी विभाग, पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध होगी मुहिम तेज

चंडीगढ़। पंजाब आबकारी विभाग और पुलिस राज्य में अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध अभियान तेज किया जाएगा।

दोनों विभागों की यहां बैठक में यह फैसला लिया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक गुरजोत सिंह कलेर ने बताया कि आबकारी मामलों की गम्भीरता को लेकर आबकारी पुलिस बल को अधिक जागरुक करने, पुलिस और आबकारी अधिकारियों के बीच तालमेल बढ़ाने, जांच तेज करने, नयी चुनौतियों का सामना करने के लिए आबकारी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आबकारी आयुक्त वरुण रूज़म भी उपस्थित थे।

उन्हाेंने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि आबकारी विभाग के किसी कर्मचारी या अधिकारी को साथ लिए बिना आबकारी पुलिस छापेमारी नहीं करेगी। आबकारी पुलिस अधिकारियों को हाई प्रोफाइल मामलों में किसी भी बड़े अपडेट को लेकर सूचना तुरंत मुख्यालय के साथ सांझी करनी होगी। कलेर के अनुसार आबकारी विभाग और आबकारी पुलिस की तरफ से जल्द ही अवैध शराब के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top