सौहार्द की मिसाल- दरोगा ने मुस्लिम युवती से रक्षासूत्र बंधवाकर दिया..

सौहार्द की मिसाल- दरोगा ने मुस्लिम युवती से रक्षासूत्र बंधवाकर दिया..

अयोध्या। भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर आईजी के दफ्तर में तैनात दरोगा ने मुस्लिम लड़की से अपनी कलाई पर रक्षासूत्र बंधवाने के बाद उसकी रक्षा का वचन दिया है।

भगवान राम की नगरी अयोध्या में सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए आईजी के दफ्तर में तैनात दारोगा रणजीत सिंह यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर मुस्लिम लड़की शबीना खातून के हाथों अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

बृहस्पतिवार को थाना मवई क्षेत्र से तकरीबन 65 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद शबीना खातून आईजी के दफ्तर पर पहुंची थी। मुस्लिम लड़की ने भाई बने दरोगा रंजीत यादव के माथे पर पहले चंदन का तिलक लगाया फिर उनकी कलाई पर अपने हाथों से राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाकर दरोगा का मुंह मीठा कराया।

दारोगा रंजीत यादव ने अपनी मुंह बोली बहन शबीना की रक्षा की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसके द्वारा मेरी कलाई पर बांधी गई राखी हमेशा मुझे मेरे दायित्व की याद दिलाती रहेगी।

दरोगा ने अपनी बहन को मिठाई खिलाने के साथ ही उसे रक्षाबंधन की बधाई देते हुए राखी का उपहार देने के बाद दफ्तर से विदा किया।

Next Story
epmty
epmty
Top