81 दिन बाद भी शाइस्ता, गुड्डू, साबिर नहीं लगे पुलिस के हाथ-लुकआउट..
प्रयागराज। 50 हजार रुपए की इनामी माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके है। 81 दिन से फरार चल रहे इन तीनों की किलेबंदी करते हुए पुलिस ने अब उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड इन तीनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार और राजस्थान समेत देश के 8 राज्यों में अभी तक छापामार कार्यवाही कर चुकी पुलिस और एसटीएफ को अंदेशा है कि यह तीनों देश छोड़कर भाग सकते हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड चल रही माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उसके सहयोगी गुड्डू मुस्लिम एवं कुख्यात शूटर साबिर के खिलाफ नोटिस लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से यह तीनों 81 दिन से फरार चल रहे हैं।
यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम इन तीनों की तलाश में उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार और राजस्थान समेत देश के 8 राज्यों के भीतर छापामार कार्यवाही कर चुकी हैं। लेकिन यह तीनों अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं।
शाइस्ता पर 50 और गुड्डू मुस्लिम एवं साबिर पर पांच-पांच लाख रूपये का इनाम घोषित है। फरार चल रही शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने और गुड्डू मुस्लिम एवं साबिर पर हत्या करने का आरोप है।