2 दिन बाद भी लूट के खुलासे में पुलिस असफल-3 दरोगा समेत 5 सस्पेंड

2 दिन बाद भी लूट के खुलासे में पुलिस असफल-3 दरोगा समेत 5 सस्पेंड

अमरोहा। दिन छिपते ही दुकान बंद कर रहे खाद कारोबारी के साथ अंजाम दी गई तीन लाख रूपये की लूट का खुलासा करने में पुलिस 2 दिन बाद भी असफल रही है। कमांडर ने पुलिस कर्मियों की इस असफलता को गंभीरता से लेते हुए 3 दरोगा तथा 2 सिपाही सस्पेंड कर दिए हैं।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने 2 दिन पहले मंगलवार की शाम मंडी धनौरा के मंडी समिति रोड पर खाद कारोबारी शैलेंद्र सिंगल के साथ अंजाम दी गई 300000 रूपये की लूट के मामले के खुलासे की असफलता पर 5 पुलिसकर्मियों के ऊपर निलंबन की गाज गिराई है। पुलिस अधीक्षक ने लूट के खुलासे में असफल रहे तीन दरोगाओ के साथ दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने खाद कारोबारी शैलेंद्र सिंगल से उस समय 300000 रूपये लूट लिए थे जब वह मंडी समिति रोड स्थित दुकान को बंद करने के बाद घर जाने की तैयारी में थे। जिस समय यह घटना अंजाम दी गई थी उस समय खाद कारोबारी अपने नौकर पवन से दुकान के ताले लगवा रहे थे। इसी दौरान रेलवे फाटक की ओर से बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर शैलेंद्र सिंगल के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया, जिसमें 300000 रूपये थे। शोर मचाने पर दो बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए जबकि तीसरे ने पैदल ही दौड़ लगा दी थी। कुछ लोगों ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया था, लेकिन उसके साथी फायर कर उसे छुड़ाकर ले गए थे। यह घटना दुकान व अन्य लोगों के प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। 2 दिन बाद भी जब पुलिस लूट के इस मामले के खुलासे में असफल रही तो पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस की अक्षमता पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top