चोरी की वारदात का खुलासा- अपराधियों को किया अरेस्ट- माल बरामद

चोरी की वारदात का खुलासा- अपराधियों को किया अरेस्ट- माल बरामद

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना थानाभवन पुलिस ने दुकान से चोरी हुए मोबाइल व अन्य मोबाइल साम्रगी का खुलासा करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों को एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।

गौरतलब है कि मौहम्मद जुबैर पुत्र अनीस अहमद निवासी मोहल्ला घेर कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा उसकी चरथावन अड्डा स्थित मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 3/4 फरवरी 2021 की रात्रि में सेंध लगाकर कर मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर तहरीर दाखिल की गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी भवन के निकट पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल एवं इसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से घटना करने वाले चोरों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग एवं साक्ष्य एकत्रित किये गये। जिसके आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इस क्रम में आज थानाभवन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऊन रोड रेलवे अंडर पासे से मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना में लिप्त 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 17 मोबाइल, 20 मोबइल बैट्री, 21 चार्जर, 08 ईयर फोन, 04 डाटा केवल, 01 हथौड़ा, 01 पेचकस, 2 चाकू एवं घटना में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

अपराधियों से हुई पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा घटना से कुछ दिन पूर्व उक्त दुकान से एक मोबाइल खरीदा गया था, जिसके उपरान्त उनके द्वारा चोरी की घटना किये जाने का प्लान बनाया गया तथा घटना वाले दिन, रात्रि में चोरी की मोटरसाइकिल से दुकान के पास पहुंचकर दुकान के बराबर की सीडियों से ऊपर चढ़ दुकान की दीवार में सेंध लगाकर दुकान में घुस गये और घटना को अंजाम दिया। अपराधियों का नाम मुजाहिद पुत्र शहीद निवासी ग्राम कच्चीगढ़ी थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली, मौहम्मद जैद पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम कच्चीगढ़ी थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली है व फरार अपराधी का नाम अबरार पुत्र इकबाल निवासी गढीअब्दुल्ला खां थाना गढीपुख्ता जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बंटी सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top