घरों को खंगालकर ले जा रहे चोरों से मुठभेड़- दो चोर हुए मिस्टर लंगड़े

घरों को खंगालकर ले जा रहे चोरों से मुठभेड़- दो चोर हुए मिस्टर लंगड़े

मुजफ्फरनगर। घरों को खंगालने के बाद वहां मिले सामान को समेट कर ले जा रहे चोरों की रास्ते में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से चली गोलियों के दौरान पुलिस के हथियार से निकली गोलियां लगने से दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग कर रही जनपद की मीरापुर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब चेकिंग कर रही पुलिस ने बदमाशों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाकर वहां से भागने लगे।

पैदल गश्त कर रही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, पुलिस ने जमीन पर गिरे दोनों को दबोच लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों बदमाशों ने खुद को पड़ोसी जनपद बिजनौर के रहने वाले होना बताते हुए अपने नाम मलखान एवं सरफराज बताए हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बाइक दो तमंचे तथा चार कारतूस बरामद किए हैं।

मीरापुर थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड के जंगलों में हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने बताया है कि एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट चोरी और गैंगस्टर के तकरीबन दो-दो दर्जन मामले दर्ज है। घायल हुए दोनों बदमाशों को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top