42 लॉकर तोड़कर सनसनी फैलाने वाले बदमाशों से मुठभेड़- एक बदमाश..
लखनऊ। राजधानी की इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा के 42 लाॅकर तोड़कर सनसनी फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में एक बदमाश पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दो साथी कांबिंग के दौरान की गई घेराबंदी में पकड़े गए हैं। बदमाशों के कब्जे से हथियार एवं लाॅकर काटने वाले कटर तथा कार बरामद हुई है। लूट का सामान अभी तक पुलिस के नहीं लग सका है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा के 42 लाॅकर काटने वाले बदमाश चिनहट इलाके में मौजूद है और कार में सवार होकर अयोध्या की तरफ जा रहे हैं। मुखबिर से यह जानकारी हाथ लगते ही पूर्वी क्राइम टीम और चिनहट पुलिस ने बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार तीन युवक पुलिस को संदिग्ध हालत में आते दिखाई दिए। नजदीक आते ही जैसे ही पुलिस ने हाथ देकर गाड़ी को रुकवाया, वैसे ही बदमाश गाड़ी से उतरकर फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भाग लिए। पुलिस ने पीछा करते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो एक बदमाश में पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसके दो साथी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों बदमाशों से बैंक के लॉकर से चोरी किए गए सामान के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस को बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा, दो कारतूस, कार तथा लाॅकर काटने वाले कटर बरामद हुए हैं। पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश बिहार के मुंगेर का रहने वाला बताया जा रहा है।