इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़- पुलिस ने चखाया 10 हजारी को पीतल
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस ने मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते हुए एक इनामी बदमाश को गोली का स्वाद चखाया है। पुलिस ने घायल हुए इनामी बदमाश को उपचार के लिये हॉस्पिटल भेजा।
गौरतलब है कि जनपद में शातिर ईनामी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खतौली पुलिस की बदमाशों से नहर पटरी पर हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में 1 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त 10 हजार रुपये का ईनामी था तथा थाना मन्सूरपुर व खतौली पर पंजीकृत डकैती के अभियोगों में वांछित था।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी खतौली भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार/घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर व 01 तमंचा मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम कलीम पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला शराफत कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक व वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मशकूर अली, जितेन्द्र भाटी, मोहित चौधरी, कांस्टेबल राहुल, शिवम, सुधीर और मोहित शामिल रहे।