हत्या करने जा रहे बदमाशों से मुठभेड़- पैर में गोली लगने से हुआ लंगड़ा

हत्या करने जा रहे बदमाशों से मुठभेड़- पैर में गोली लगने से हुआ लंगड़ा

मुजफ्फरनगर। गाय की हत्या करने के लिए जा रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की थाना रतनपुरी पुलिस की मंडावली खादर से भनवाड़ा जाने वाले रास्ते पर उस समय मुठभेड़ हो गई, जब काली नदी के निकट रतनपुरी थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस काली नदी के किनारे गन्नो के खेत में गाय को लेकर वध करने के लिए खड़े बदमाशों को पुलिस ने ललकारा तो उन्होंने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी और अपनी स्कूटी छोड़कर खेत के भीतर घुस गए।

पुलिस ने खेत की घेराबंदी करते हुए जब जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी कोहरे का फायदा उठाते हुए गन्ने के खेत से निकलते हुए फरार हो गया।

पुलिस ने फरार हुए बदमाश की धर पकड़ के लिए काफी दौड़ धूप की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। घायल हुए बदमाश की पहचान रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रियावली के रहने वाले उस्मान उर्फ छंगा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक्टिवा स्कूटर के अलावा वध के लिए मौके पर ले जाई गई गाय और पशु काटने के उपकरणों के अलावा 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

epmty
epmty
Top