NH 58 पर मुठभेड़- मुकाबला करते कुख्यात पशु चोर को लगी गोली

NH 58 पर मुठभेड़- मुकाबला करते कुख्यात पशु चोर को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर हुई मुठभेड़ में पुलिस का मुकाबला कर रहे कुख्यात पशु चोर को गोली लग गई। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने जख्मी हुए पशु चोर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना छपार पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पशु चोरी एवं अन्य अपराधों में वांछित चल रहे कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पेट्रोलिंग करती हुई घूम रही पुलिस को सालार कालेज छपार के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेज कदमों के साथ मौके से भाग निकला।

पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को तुरंत दबोच लिया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान अनीस उर्फ़ मस्ताना पुत्र रफीक के रूप में हुई है। जनपद बागपत के थाना बड़ौत क्षेत्र के गांव बड़का के रहने वाले बदमाश के खिलाफ विभिन्न जनपदों में हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और बिजली चोरी समेत कई संगीत मामले दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top