पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़-एक घायल समेत 5 बदमाश गिरफ्तार
मेरठ। सरधना मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
जनपद की थाना सरधना पुलिस को देर रात थाना मुखबिर से मेरठ रोड पर बाहुबली फैक्ट्री के निकट बदमाशों के होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी बिजेश कुमार तुरंत ही अपनी टीम को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे। पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांच बदमाशों को धर दबोचा, जबकि दो बदमाश फायरिंग करते हुए मौकेे से फरार हो गए। उनकी काफी तलाश की गई, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके।
पकड़े गए बदमाशों को पुलिस थाने ले आई। थाना प्रभारी बिजेश कुमार के अनुसार बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं। इन बदमाशों ने सरधना में आईटीआई के प्रधानाचार्य मुकेश विश्नोई व प्रभातनगर में मंदिर के पुजारी के यहां दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा नौचंदी थाना क्षेत्र में भी इन बदमाशों ने कई लूट की घटनाएं की थी। उधर, गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 6 लाख 14 हजार की नगदी, सफेद व पीली धातु के आभूषण, एक सफेद धातु का सिक्का, दो तमंचे, 4 जिंदा व दो खोखा कारतूस, दो चाकू तथा एक टैम्पू बरामद किया। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम रशीदनगर लिसाड़ीगेट निवासी साकिब पुत्र नफीस तथा गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम थाना लिसाड़ीगेट निवासी मुस्तफा उर्फ मेहताब पुत्र यामीन, समीर पुत्र उस्मान, सद्दाम पुत्र मुमताज, मेहताब पुत्र अलीमुद्दीन तथा फरार बदमाशों का नाम जगमोहन उर्फ मोहन पुत्र इंदर सिंह निवासी गांव भटगांव थाना सदर जिला सोनीपत तथा लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र निवासी अफजाल कुरैशी पुत्र इकराम बताये।
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी बिजेश कुमार, एसआई रमन देशवाल, एसआई नफीस अहमद, एसआई विजयपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सितम सिंह, सुबोध कुमार, रतिराम, कांस्टेबल विजय कुमार, अंकित कुमार, अनुल, सुमित, चालक प्रदीप कुमार थे।