दिन दहाड़े मुठभेड़- मिनी बैंक लुटेरे को लगी गोली- दो बदमाश हुए फरार

सहारनपुर। लुटेरों के साथ दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बदमाश के दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश ने दो दिन पहले मिनी बैंक में अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।
मंगलवार को जनपद सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में साइबर कैफे एवं जन सेवा केंद्र में लूट करने वाले शातिर लुटेरे को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की गंगोह रोड से होते हुए तीन संदिग्ध बदमाश बाइक पर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर अंबेहटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने गंगोह रोड पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए चेकिंग शुरू की। बाइक पर सवार होकर आ रहे तीनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे।
पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।
पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान निखिल के रूप में की गई है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की चोरी की बाइक, मिनी बैंक से लूटे गए 22300 नगद, एक छोटा कीपैड फोन तथा 7 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में कांबिंग अभियान चला रही है।