एनकाउंटर के माहिर आईपीएस को आया हार्ट अटैक-फिलहाल हालत स्थिर

एनकाउंटर के माहिर आईपीएस को आया हार्ट अटैक-फिलहाल हालत स्थिर

लखनऊ। एनकाउंटर करने मैं माहिर आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने आईपीएस अफसर की एंजियोप्लास्टी की है। राजधानी लखनऊ में डायल यूपी 112 में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा को बृहस्पतिवार की देर रात हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है। दिल का दौरा पढ़ने की जानकारी मिलते ही आईपीएस अधिकारी को आनन-फानन में राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।

शुक्रवार को आईपीएस का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की एनजियोप्लास्टी की है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर होना बताई जा रही है। पंजाब के लुधियाना में रहने वाले 37 वर्षीय अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सहारनपुर में सबसे पहली पोस्टिंग पाने वाले आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा एनकाउंटर में महारत हासिल किए हुए हैं। क्योंकि सहारनपुर में हुई तैनाती के बाद जब आईपीएस अफसर ने एक के बाद एक एनकाउंटर का सिलसिला शुरू किया तो वह एक सैकड़ा तक पहुंच गया। जिसके चलते उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाने लगा है।

Next Story
epmty
epmty
Top