सुरक्षाबलों की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़- कमांडो का गोली मारकर मर्डर
इंफाल। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के मौरेह शहर में सुरक्षा बलों की संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में उग्रवादियों ने मणिपुर कमांडो की गोली मारकर हत्या कर दी है। उग्रवादियों द्वारा सुरक्षा बलों की एक चौकी पर बम फेंके गए हैं और उसके बाद की गई गोलाबारी के जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा कार्यवाही की गई है।
बुधवार की सवेरे महीनों से हिंसा की आग में जल रहे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के तेंगनोउपल जनपद के मौरेह शहर मैं सुरक्षा बलों और संदीप कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उग्रवादियों द्वारा एक मणिपुर कमांडो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उग्रवादियों द्वारा एसबीआई मोरेह के पास पास स्थित सुरक्षा बलों की चौकी पर बम फेंकने के साथ-साथ गोलीबारी की गई।
इसके बाद जवाबी मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा बलों की ओर से भी उग्रवादियों पर गोलीबारी की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में सीमावर्ती शहर में राज्यबलों द्वारा दो संदिग्धों को गिरफ्तार किए जाने के 48 घंटे बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा सुरक्षा बलों की चौकी पर गोलीबारी की गई है।