पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़-9 गिरफ्तार-तीन फरार
ग्रेटर नोएडा। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए 7 बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग करते हुए दबोच लिया है। घायल हुए दो बदमाशों समेत पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश सामान लादकर जा रही गाड़ी में सवार होकर उसे लूटने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाशों का गिरोह निर्माणाधीन साइटों को अपना निशाना बनाता था।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस मंगलवार की तड़के हिंडन पुल के पास आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामान लादकर आ रहा एक वाहन पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोगों ने वाहन को नहीं रोका और तेजी के साथ वहां से भाग निकले। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने जब वाहन का पीछा किया तो उसमें बैठे लोगों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
इस दौरान जब पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो वाहन में बैठे लोग घबराकर गाड़ी को छोड़कर वहां से भागने लगे। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गई और बाकी पुलिस की गोली का निशाना बनने से बचने को बदमाश इधर उधर भाग गए। पुलिस ने कांबिंग करते हुए 7 बदमाशों को दबोच लिया, जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल हुए बदमाशों की पहचान अनुज और फिरोज खान के रूप में हुई है। फिलहाल घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। बदमाशों के पास से चार तमंचे, कारतूस, सामान से लदा वाहन, लोहा काटने के उपकरण व चोरी का लोहा बरामद किया गया है।