उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

हापुड़। चुनाव में ड्यूटी के वक्त बीमारी के चलते उपनिरीक्षक का देहांत हो गया था। आज जनपद की पुलिस लाइन में एसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उपनिरीक्षक के पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।


उत्तर प्रदेश में विधानसभा के गठन के लिये चुनाव हो रहे हैं। इसी दौरान पुलिस वाले निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से ड्यूटी कर रहे हैं। हापुड पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक राममेहर सिंह विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिये जनपद हरदोई गया हुआ था, जहां पर इनको ब्रेन हैमरेज हो गया। उपनिरीक्षक राममेहर को उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उपनिरीक्षक की मृत्यु हो गई। आज एसपी दीपक भूकर व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाइन हापुड़ में उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए सांत्वना दी।

Next Story
epmty
epmty
Top