नागरिकों की सुरक्षा के लिए जारी किया गया इमरजेंसी SOS नंबर

नागरिकों की सुरक्षा के लिए जारी किया गया इमरजेंसी SOS नंबर

शामली। पुलिस अधीक्षक जनपद शामली द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस सहायता प्रदान करने हेतु इमरजेंसी SOS नंबर जारी किया गया।

आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा इमरजेंसी SOS नंबर 7839866160 जारी किया गया है। उक्त SOS नम्बर का प्रयोग आकस्मिक परिस्थितियों में कॉल के साथ-साथ अपनी लोकेशन शेयर करने में भी किया जा सकता है । आम नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु उक्त SOS मोबाईल नम्बर को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में नगर क्षेत्र शामली हेतु जारी किया गया है । उक्त सेवा का उपयोग करने के लिये किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने एंड्रयाड़ फोन के Settings में जाकर Safety and Emergency अथवा Advance Feature में Panic Mode पर क्लिक कर Emergency Contact में मोबाईल नंबर 7839866160 को Add करें तथा Auto Send SOS Message ऑप्शन को Enable करें व लोकेशन शेयर करने की अनुमति दें । अधिकांश मोबाईल/स्मार्टफोन में पॉवर बटन तीन बार दबाने से इमरजेंसी नंम्बर 112 पर कॉल जाती है व इमरजेंसी कान्टेक्ट को लोकेशन भी शेयर हो जाती है । अतः आकस्मिक परिस्थितियों में आवश्यकतानुसार 112 पर कॉल करें अथवा 112 पर कॉल न मिलने पर Emergency SOS फीचर का इस्तेमाल करने पर कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन व अन्य डिटेल पुलिस के पास चली जायेगी, जिससे समय से पुलिस सहायता उपलब्ध करायी जा सकेगी । आम नागरिकों द्वारा इस नंबर का उपयोग तत्काल पुलिस सहायता की जरुरत पडने पर किया जा सकता है।

Android Users आपातकालीन SOS नम्बर जोड़नें हेतु निम्न प्रक्रिया का प्रयोग करें:-

Settings ➡ Safety and Emergency ➡ Emergency Contact ➡ Add Emergency Contact No. 7839866160 ➡ Panic Mode ➡ Enable Send SOS Message ➡ Select from Contact NO. 7839866160 ➡ Allow all permission

Android Based Users आपातकालीन SOS नम्बर जोड़नें हेतु निम्न प्रक्रिया का प्रयोग करें:-

Settings ➡ Safety and Emergency ➡ Emergency Contact ➡ Add Emergency Contact No. 7839866160 ➡ Emergency Sharing ➡ Enable Auto Send SMS with location

Next Story
epmty
epmty
Top