सभासद के घर पकड़ी बिजली चोरी- कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सभासद के घर पकड़ी बिजली चोरी- कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

संभल। बिजली चोरी के मामलों की धरपकड़ करने के लिए पहुंची टीम पर इकट्ठा हुए लोगों ने हमला बोल दिया। बिजली कर्मियों की सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई। जिससे जेई समेत पांच बिजली कर्मी घायल हो गए। जेई की तहरीर पर पुलिस कुछ नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

शुक्रवार को विद्युत विभाग के कर्मचारी संभल के थाना बनिया ठेर इलाके के कस्बा नरौली के मोहल्ला बंजारी कुआं में बिजली चोरों की धरपकड़ करने को चेकिंग करने के लिए पहुंचे थे।

जेई दीपक शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग करने पहुंची बिजली कर्मियों की टीम को देखते ही मोहल्ले में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। एक सभासद के घर में चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने का मामला जब टीम ने पकड़ लिया तो सभासद ने मोहल्लों के लोगों की भीड़ इकट्ठी कर ली। इकट्ठा हुई इस भीड़ ने बिजली विभाग की टीम के ऊपर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे निकालकर बिजली कर्मियों की बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई।

इस मारपीट में बिजली कर्मियों के मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली कर्मियों पर हमले के मामले की जानकारी जेई ने जब पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर बिजली कर्मियों ने अपनी जान बचाई। जेई ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top