मनी लांड्रिंग मामले में बिजली मंत्री गिरफ्तार- अरेस्ट होते ही सीने...

मनी लांड्रिंग मामले में बिजली मंत्री गिरफ्तार- अरेस्ट होते ही सीने...

चैन्नई। बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर मनी लांड्रिंग के मामले में की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने बिजली मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट होते ही मंत्री के सीने में दर्द की शिकायत हुई। ईडी की टीम तुरंत मेडिकल जांच के लिए मंत्री को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने आईसीयू में भर्ती कर मंत्री का उपचार शुरू कर रखा है। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के मामले में तमिलनाडु के बिजली एवं आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करने के बाद मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है।


गिरफ्तारी के बाद मंत्री ने अपने सीने में दर्द होने की शिकायत की। ईडी की टीम तुरंत मंत्री को जांच के लिए चेन्नई स्थित सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची। डीएमके नेताओं के मुताबिक सेंथिल बालाजी को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। डीएमके नेता को अस्पताल लाए जाने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला है। ईड़ी की कार्यवाही का विरोध करने के लिए अस्पताल के बाहर जमा हुए समर्थकों ने ईडी की कार्यवाही को लेकर अपना रोष जताया।

इस दौरान कार में लेटे हुए बिजली मंत्री को दर्द से कराहते देखा गया है। किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन का मुकाबला करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को चेन्नई के सरकारी अस्पताल के बाहर और भीतर तैनात किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top