थाने पर गिरी बिजली की हाईटेंशन लाइन - 100 से अधिक वाहनों में लगी आग

थाने पर गिरी बिजली की हाईटेंशन लाइन - 100 से अधिक वाहनों में लगी आग

मेरठ। सोमवार रात को आए आंधी तूफान के बाद मेरठ के गंगानगर थाने से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर वहां खड़े वाहनों पर गिर पड़ा। जिससे वाहनों में आग लग गई। 6 से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गौरतलब है कि बीती रात आई तेज आंधी तूफान के चलते मेरठ जनपद के गंगानगर थाने के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर थाने में मौजूद गाड़ियों पर गिर पड़ा। जिसके बाद एक एक करके थाने में खड़ी गाड़ियां धू-धू करके जलने लगी। आग की बढ़ती लपटों के बाद थाने के स्टाफ ने बाहर निकल कर फायर बिग्रेड को कॉल किया।

घटना की सूचना पर आला अफसर मौके पर पहुंच गए थे । मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 100 से अधिक वाहन बुरी तरह से जल चुके थे। गनीमत यह रही कि सीओ सदर एवं थाने का दफ्तर इस आग की चपेट में नहीं आ पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top