एक्शन में चुनाव आयोग- आईडी चेक करने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर राज्य की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक करने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए।
बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग द्वारा लिये गए एक्शन के अंतर्गत वोट डालने जा रहे वोटरों के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा जनपद मुजफ्फरनगर में दो तथा मुरादाबाद में तीन पुलिस कर्मी चुनाव आयोग द्वारा सस्पेंड किए गए हैं। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ समुदाय के लोगों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के सीईओ तथा सभी जिला चुनाव अधिकारियों एवं रिटर्निंग अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए और सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाए।