दारोगा की कार की टक्कर से हवा में उडे साइकिल सवार बुजुर्ग
पीलीभीत। साइकिल ठीक कराने के बाद सड़क पार कर रहे 75 साल के बुजुर्ग को सब इंस्पेक्टर की निजी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। साइकिल समेत हवा में उडते हुए खाई में गिरकर घायल हुए बुजुर्ग को तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्यवाही किए जाने की बात कही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
रविवार को पीलीभीत थाना क्षेत्र के पिपरिया कर्म गांव के रहने वाले गुरनाम सिंह अपनी खराब हुई साइकिल को ठीक कराने के लिए गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सकरिया इलाके में गए थे। जहां पर साइकिल ठीक कराने के बाद बुजुर्ग जब अपने गांव वापस लौट रहे थे तो सड़क पार करते समय हाईवे से होकर गुजर रही दरोगा की निजी कार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही बुजुर्ग साइकिल समेत हवा में उडते हुए सड़क किनारे बनी खाई में जाकर गिरा। कार में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारी जिला अस्पताल में पहुंचे। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर की कार से टक्कर लगने के बाद घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।