पंचायत चुनाव की रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

पंचायत चुनाव की रंजिश में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

शाहजहांपुर। ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया है। आपसी संघर्ष की इस वारदात में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर अवस्था के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में बने तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मंगलवार की सवेरे काट थाना क्षेत्र के इंदेपुर गांव में प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज होने के बाद दोनों पक्षों के लोग हाथों में डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आ गए। इस दौरान हुई मारपीट में पूर्व प्रधान पक्ष के 70 वर्षीय बलवीर की दूसरे पक्ष द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई। संघर्ष की इस वारदात में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। इंदेपुर गांव में संघर्ष की वारदात हो जाने की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी आरबी सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और आपस में झगड़ा कर रहे लोगों को डंडे फटकार कर तितर-बितर किया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घायल हुए लोगों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया है कि आपसी संघर्ष की इस वारदात में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकेश समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य कई विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से फरार हुए आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top