कलयुगी पुत्र द्वारा वृद्ध पिता की हत्या

कलयुगी पुत्र द्वारा वृद्ध पिता की हत्या

बाड़मेर। राजस्थान में सरहदी बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने के बांडा बेरा गांव में जमीन विवाद में कलयुगी पुत्र द्वारा अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के चलते कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर दी है। इसमें बेटा अकेला है या अन्य और कोई सदस्य साथ में इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि धोरीमन्ना इलाके के बांडा बेरा गांव में सोमवार की रात को मुसे खान ढाणी के बाहर की तरफ सो रहा था। इस दौरान उसके पुत्र ने पिता की लाठी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस जांच में हत्या की वजह पारिवारिक कलह सामने आ रही है। प्रारंभिक जांच में बेटे द्वारा पिता की हत्या करना सामने आया है। वारदात में एक बेटे ने हत्या की है या और भी कोई बेटा या अन्य कोई सदस्य साथ में है इसकी जांच की जा रही है। दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top