एक हसीना दो दीवाने- एक महिला के दो दावेदारों का फैसले में पुलिस..

एक हसीना दो दीवाने- एक महिला के दो दावेदारों का फैसले में पुलिस..
  • whatsapp
  • Telegram

झांसी। एक हसीना और दो दीवानों के बीच फैसला कराने में लगी पुलिस की चकरघिन्नी बन गई है। महिला को अपनी अपनी पत्नी बताने वाले दो लोगों का फैसला कराने में पुलिस के बुरी तरह से पसीने छूट गये। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र की रानीपुर चौकी पहुंचे एक व्यक्ति ने पिंकी नामक महिला को अपनी पत्नी होने का दावा करते हुए पुलिस से कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई। पीड़ित की बात को सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने पर बुला लाई।

अभी पुलिस मामले की छानबीन शुरू भी नहीं कर पाई थी कि इसी बीच एक और व्यक्ति थाने पहुंच गया और उसने भी थाने पर लाई गई पिंकी नामक महिला को अपनी पत्नी बताना शुरू कर दिया। एक हसीना दो परवाने यानि महिला के दो दो पति मौके पर देखकर पुलिस की चकरघिन्नी बन गई। एक महिला पर दो दो पतियों का दावा सुनने के बाद पुलिस को उनका फैसला कराने में पसीने छूट गए। पहले व्यक्ति ने बताया कि कई साल पहले उसका विवाह पिंकी नामक इस महिला के साथ सरकार द्वारा आयोजित किये गये सम्मेलन के दौरान हुआ था। दूसरे व्यक्ति का दावा है कि उसने पिंकी के साथ कोर्ट मैरिज करके शादी रचाई है।


तकरीबन 6 घंटे तक चलते रहे हंगामे के बीच पुलिस ने किसी तरह दोनों के बीच फैसला करवाकर उन्हें थाने से चलता किया। मऊरानी की रहने वाली पिंकी ने बताया है कि कुछ साल पहले उसकी शादी जालौन में आयोजित किए गए सम्मेलन में हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति नशे में टल्ली होकर उसके साथ मारपीट करता था, जिसके चलते परेशान होकर वह अपने मायके लौट आई थी। इसके बाद उसने रानीपुर के रहने वाले दूसरे युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी।

बाद में महिला ने जब स्वयं को बालिग होना बताते हुए अपनी मर्जी से दूसरी रजिस्टर शादी को ही अपनी असली शादी बताया और रजिस्टर कोर्ट मैरिज करने वाले युवक के साथ ही रहने की बात कही तो पुलिस ने महिला को उसके साथ ही भेज दिया।

epmty
epmty
Top