लूट एवं चोरी के माल के साथ आठ लुटेरे गिरफ्तार- हाईवे पर ऐसे
हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही हापुड़ नगर पुलिस और एसओजी टीम ने हाईवे एवं अन्य सड़क किनारे खड़े वाहनों से लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की कीमत का लूट का माल बरामद हुआ है।
सोमवार को जनपद की एसओजी टीम और हापुड़ नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के साथ लूट एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 200000 रुपए की नगदी के अलावा जनपद शाहजहांपुर एवं बाराबंकी में हुई लूट की घटनाओं से संबंधित 1039 पेटी सामान बरामद किया गया है।
बरामद किए गए डिटॉल साबुन हैंड वॉश, फॉर्मिंग हैंड वॉश एवं आदि सामान की कीमत तकरीबन 3500000 रुपए होना बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा एवं घटनाओं में प्रयुक्त दो आईशर कैंटर एवं बोलेरो पिकअप भी बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए बदमाश उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार एवं अन्य राज्यों में सड़क किनारे स्थित ढाबों पर खड़े माल से भरे वाहनों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से उसके ड्राइवर एवं क्लीनर को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे देते थे। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा एवं हापुड़ में डकैती, लूट एवम चोरी तथा आर्म्स एक्ट आदि के तकरीबन 4 मुकदमे दर्ज हैं।