एगरा विस्फोट मामला: ओडिशा के कटक से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी बाग

एगरा विस्फोट मामला: ओडिशा के कटक से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी बाग

कोलकाता।पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्णापाड़ा बाग उर्फ भानु बाग को ओडिशा के कटक से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।गत मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने बाग को कटक में पकड़ा।पुलिस ने उसके साथ उसके पुत्र पृथ्वीजीत बाग और भतीजे इंद्रजीत बाग को भी गिरफ्तार किया गया है। विस्फोट में भानु भी घायल हो गया था और कटक के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहा था और अब पश्चिम बंगाल स्थानांतरित होने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उसे अदालत में पेश नहीं किया जा सका।घटना के तुरंत बाद भानु अन्य लोगों के साथ ओडिशा भाग गया था। गौरतलब है कि पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में सहारा पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला खादिकुल गांव ओडिशा की सीमा से बमुश्किल दो किमी दूर है।

उल्लेखनीय है कि विस्फोट के बाद से फरार चल रहे भानु की तलाश के लिए सीआईडी ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था और उसने अपना मोबाइल बंद रखा था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ही विस्फोट की सीआईडी जांच के आदेश दिए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top